हस्तकरघा दिवस मनाया गया

क्षेत्रीय कार्यालय झारक्राफ्ट खूंटी में गुरुवार को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाया गया.

By CHANDAN KUMAR | August 7, 2025 6:08 PM

खूंटी.

क्षेत्रीय कार्यालय झारक्राफ्ट खूंटी में गुरुवार को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाया गया. सभी ने हथकरघा से बने वस्त्रों के अधिकाधिक प्रयोग करने का संकल्प लिया गया. मुख्य अतिथि प्रभारी निदेशक जन शिक्षण संस्थान राजेश शर्मा ने हथकरघा से बने वस्त्र धारण से लाभ और देश में हथकरघा से होनेवाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से होनेवाले स्वरोजगार पर प्रकाश डाला. जिला समन्वय मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड ने स्वदेशी हथकरघा निर्मित वस्त्रों का प्रयोग कर स्वरोजगार बढ़ाने के लिए कहा. इस अवसर पर महावीर उरांव, सूरज कुमार, हाबिल तिड़ु, आतेन विश्वशी तोपनो, बिशेश्वर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है