ओलावृष्टि व झमाझम बारिश, सब्जी फसल को नुकसान

जिले में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई.

By CHANDAN KUMAR | April 18, 2025 6:23 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई. दोपहर के बाद आसमान में बादल छाये और झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. शहरी इलाके में भी थोड़ी देर तक ओलावृष्टि हुई. इसके बाद मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के कारण पूरे जिले का मौसम सुहाना हो गया है. शहर के लोगों ने भी गर्मी से राहत महसूस की. हालांकि बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव हो गया. शहर के तोरपा रोड में पीपल चौक सहित कई इलाकों में सड़क पर ही बारिश का पानी बहने लगा. पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती है. शहर के गली-मोहल्लों में सड़क खराब होने के कारण भी जगह-जगह पर जलजमाव और कीचड़ हो गया. ज्ञात हो कि जिले में पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जिसके कारण कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है. खासकर सब्जी की खेती पर विपरीत असर पड़ रहा है. हालांकि आम-लीची सहित कई फसलों के लिए बारिश को अच्छा माना जा रहा है.

18 खूंटी 06- शहर के तोरपा रोड में सड़क पर बहता पानी. 18 खूंटी 07- बारिश के कारण बर्बाद हुई फसल.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है