सोनाहातू में गूंज महोत्सव 20 को

गूंज परिवार के द्वारा 20 दिसंबर को सोनाहातू में गूंज महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.

By AKHILESH MAHTO | December 15, 2025 7:00 PM

सोनाहातू/राहे. गूंज परिवार के द्वारा 20 दिसंबर को सोनाहातू में गूंज महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. स्व विनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि के अवसर पर सोनाहातू रांगाडीह मोड पर विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इस दौरान निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, खेल सामग्री का वितरण, कंबल वितरण, छऊ नृत्य कार्यक्रम ,रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया जाएगा. इसके पूर्व 19 दिसंबर को राहे में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन होगा. जिसमें विशेष रूप से मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया जाएगा. सोमवार को राहे आजसू पार्टी कार्यालय मे वरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. इधर सोनाहातू ओर बारेंदा में सोमवार को वरीय आजसू कार्यकताओं की बैठक हुई. बैठक में गूंज महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है