जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : अमित महतो

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आवेदन प्राप्त किये गये.

By AKHILESH MAHTO | November 24, 2025 6:33 PM

सोनाहातू. प्रखंड की सोनाहातू और बारूहातू पंचायत सचिवालय में सोमवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आवेदन प्राप्त किये गये. मौके पर विधायक अमित कुमार महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाना प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारियों का दायित्व के साथ-साथ एक चुनौती भी है. अधिकारी आवेदन पर पहल करते हैं, तो गांव की समस्या स्वत: समाप्त हो जायेगी. कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारी और अधिकरियों की इच्छा शक्ति की परख होती है. ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की कि चार माह से पेयजलापूर्ति बंद है, सोनाहातू और बारूहातु के लाभुक पानी आपूर्ति नहीं होने पर काफी परेशान हैं. शिविर में आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना संबंधित सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त किये गये. धोती-साड़ी लुंगी, कंबल वितरण, जॉब कार्ड वितरण किया गया. साथ ही वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन योजना का स्वीकृति प्रमाण-पत्र दिया गया. लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, लगान रसीद काटने, शौचालय लेने आदि का आवेदन जमा किये. बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम किया गया. साथ ही बच्चों का अन्नप्रासन कार्यक्रम किया गया. मौके पर बीडीओ सह सीओ मनोज महथा, प्रभारी बीएसओ बसंत महतो, कृषि पदाधिकारी बिष्णु खंडित, सोनाहातू मुखिया विकास सिंह मुंडा, पंसस सुधीर सिंह मुंडा, पंचायत सेवक सुरेश महतो, अनंत हजाम, रोजगार सेवक संजय प्रमाणिक बारूहातु पंचायत की मुखिया सविता देवी, पंसस सदस्य रायमनी देवी, पंचायत सेवक अनुपमा कुमारी सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

सोनाहातू और बारूहातू पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है