बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
बाल कल्याण संघ द्वारा गठित बाल मंच मुरहू की बच्चियों ने थाना प्रभारी रामदेव यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधी
प्रतिनिधि, खूंटी.
रक्षाबंधन के पावन पर्व के पूर्व शुक्रवार को बाल कल्याण संघ द्वारा गठित बाल मंच मुरहू की बच्चियों ने थाना प्रभारी रामदेव यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर मिठाई खिलायी और उनके सुरक्षित जीवन की कामना की. पुलिसकर्मियों ने भी बच्चियों को आशीर्वाद दिया और उन्हें शिक्षा व आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि यह विश्वास दिलाते हैं कि बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ जो मुहिम बाल मंच चला रहा है, उसमें पुलिस पूरी तरह उनके साथ है. बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से गांव के बच्चों को यह संदेश गया है कि पुलिस उनका मित्र है. अब डर नहीं, संवाद और सहयोग का समय है.रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रही भीड़ :
रक्षाबंधन को लेकर शुक्रवार को शहर में जमकर खरीदारी हुई. सुबह से लोग राखी, मिठाई और अन्य सामान की खरीदारी करते नजर आये. रक्षाबंधन को लेकर शहर में कई जगहों पर राखी और मिठाई दुकानें सजी थी. जहां महिलायें और युवतियां खरीदारी करती दिखीं. खरीदारी को लेकर भीड़ इतनी अधिक थी कि कई बार शहर का मेन रोड जाम हो गया. शनिवार को पूरे जिले में धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया जायेगा. जिसमें बहने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधेंगी. भाई भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा करने का भरोसा देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
