आकांक्षी जिला के तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले फ्रंट लाइन वर्कर्स व अधिकारी किये गये सम्मानित
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (बालिका) सभागार में गुरुवार को नीति आयोग, भारत सरकार के संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, खूंटी.
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (बालिका) सभागार में गुरुवार को नीति आयोग, भारत सरकार के संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उदघाटन उपायुक्त आर. रॉनिटा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि नीति आयोग, भारत सरकार अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड कर्रा और आकांक्षी जिला खूंटी द्वारा संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण के विभिन्न इंडिकेटर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए खूंटी जिले को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इसे लेकर जिला स्तर पर बेहतर कार्य करनेवाले पदाधिकारी, कर्मी और विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि आप सभी के कठिन परिश्रम, समर्पण और निरंतर प्रयासों का परिणाम है. आप सभी इसके वास्तविक हकदार हैं. हमें इसी समर्पण भाव के साथ आगे भी कार्य करते रहना है. कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से आकांक्षी मानकों में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले पदाधिकारी, कर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में सेविका, सहायिका, हेल्थ वर्कर्स, शिक्षा विभाग के कर्मी, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, बीडीओ कर्रा, फेलो, समेत अन्य को मंच पर आमंत्रित कर उपायुक्त ने सम्मानित किया. कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने में पदाधिकारियों कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आइटीडीए, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
