सदर अस्पताल में कैंसर मरीजों की निःशुल्क जांच

सदर अस्पताल में कैंसर मरीजों की जांच शुरू हो गया है.

By CHANDAN KUMAR | August 13, 2025 6:52 PM

खूंटी. सदर अस्पताल में कैंसर मरीजों की जांच शुरू हो गया है. खूंटी क्षेत्र के कैंसर मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. ओपीडी सदर अस्पताल में प्रत्येक बुधवार कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रबीर सिंह मुंडा कैंसर मरीज की जांच कर परामर्श दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद कैंसर मरीजों का कीमोथेरेपी से इलाज किया जायेगा. मरीज के लिए संपूर्ण जांच और कीमोथेरेपी इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा. कैंसर ओपीडी इमरजेंसी विभाग के बिल्डिंग में रखा गया है. ओपीडी का संचालन बुधवार को सुबह 10बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक रखा गया है. सदर अस्पताल की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है