पीएलएफआइ के चार उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार

खूंटी जिला की रनिया थाना पुलिस को उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है.

By CHANDAN KUMAR | August 18, 2025 5:45 PM

खूंटी. खूंटी जिला की रनिया थाना पुलिस को उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के जिबिलौंग टोंगरी के पास अपराध की योजना बना रहे पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य ओझा पहान उर्फ बादल को तीन अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोलेया गांव निवासी ओझा पहान उर्फ ओझा तोपनो उर्फ बादल तोपनो उर्फ भगत, रनिया थाना क्षेत्र के उड़िकेल घांसीटोली निवासी जेवियर कोनगाड़ी और संतोष कोनगाड़ी तथा तोरपा थाना क्षेत्र के ऐरमेरे गांव निवासी जिबनुस आइंद शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक लोडेड देसी पिस्टल, 7.65 एमएम का तीन पीस जिंदा गोली, एक देसी कट्टा आठ एमएम की दो पीस गोली, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो पर्चे, दो मोबाइल फोन दो सिम और रोड रोलर जलाने में के दौरान प्रयुक्त प्लास्टिक बोतल दो पीस बरामद की. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि ओझा पहान उर्फ बादल रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर को 26 मई को आग लगा दी थी. इसके बाद सड़क निर्माण कर रहे संवेदक के आवेदन पर रनिया थाना में मामला दर्ज किया गया था. ओझा के द्वारा आठ अगस्त को मरचा रायकेरा में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में खड़े जेसीबी को जलाने का प्रयास किया गया था. इसके बाद ओझा पाहन घटना के कुछ दिन बाद अम्मपाखनना में निर्माणाधीन लैम्स के ठेकेदार दस्ता सदस्यों के साथ लेवी वसूलने गया था. एसपी ने बताया कि ओझा के विरुद्ध खूंटी जिला के रनिया, तोरपा, जरियागढ़ और गुमला जिला के कामडारा और बसिया थाना में कुल 10 मामला दर्ज है. छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस अंचल निरीक्षक तोरपा एसआई अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी रनिया विकास कुमार जायसवाल, एसआई अमरजीत सिंकु, टीनू कुमार, अशोक महतो सहित तोकेन पिकेट और रनिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

रोड रोलर और जेसीबी जलाने की घटना में थे शामिल

उग्रवादी ओझा पहान ने आठ अगस्त को मरचा रायकेरा में खड़े जेसीबी को जलाने का किया था प्रयासB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है