दो बाइक के बीच टक्कर में चार घायल

तपकारा थाना क्षेत्र के कालेट गांव के पास दो बाइक के बीच हुई टक्कर में चार घायल हो गये.

By SATISH SHARMA | December 3, 2025 6:27 PM

तोरपा. तपकारा थाना क्षेत्र के कालेट गांव के पास दो बाइक के बीच हुई टक्कर में चार घायल हो गये. घायलों में डेरांग गांव का इमिल गुड़िया तथा दुमांगदीरी गांव का जगमोहन सिंह, रामवती कुमारी तथा सरस्वती कुमारी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार इमिल अपनी बाइक से तपकारा की ओर से डेरांग गांव जा रहा था. वहीं जगमोहन, रामावती व सरस्वती एक बाइक से तपकारा बाजार आ रहे थे. इसी क्रम में डेरांग स्कूल के पास दोनों में टक्कर हो गयी. घायलों को रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. जहां प्राथमिक उनका उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है