वृद्ध महिला से छिनतई करते चार धराये

मुरहू के माहिल पुलिया के पास मवेशी चरा रही एक बुजुर्ग महिला से कुछ लोगों ने उससे आभूषण लूट ली.

By CHANDAN KUMAR | August 6, 2025 8:07 PM

खूंटी.

मुरहू के माहिल पुलिया के पास मवेशी चरा रही एक बुजुर्ग महिला से कुछ लोगों ने उससे आभूषण लूट ली. अपराधियों ने वृद्धा के कान से ही गहने खींच लिये. वहीं नाक के भी आभूषण को भी छिनने का प्रयास किया. आभूषण छिनते अपराधियों को आसपास के ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी वहां पहुंच गये. जिसके बाद अपराधी पकड़ लिये गये. सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंची और आरोपियों को पकड़ कर ले गयी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अर्जुन मुंडा ने कड़िया मुंडा से की मुलाकात :

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा के आवास जाकर उनसे मुलाकात की. उन्होंने उनसे कुशल क्षेम पूछा. वहीं काफी देर तक क्षेत्र की स्थिति और राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है