व्यापारी से लूट मामले के चार आरोपी गिरफ्तार

मारंगहादा थाना क्षेत्र के हितुटोला टावर के पास 20 सितंबर को व्यापारी से लूट करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार की है.

By CHANDAN KUMAR | November 7, 2025 5:56 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

मारंगहादा थाना क्षेत्र के हितुटोला टावर के पास 20 सितंबर को व्यापारी से लूट करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी के रूडुंगडीह पोसेया निवासी जोगोन नाग उर्फ राजा, खूंटी के महादेव मंडा निवासी अंकित नायक उर्फ कच्छुआ, सोदाग निवासी निहारण होरो उर्फ राजा उर्फ मोटा और रंजीत मुंडा उर्फ पोटो शामिल हैं. एसडीपीओ वरूण रजक ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 20 सितंबर को कटा-फटा नोट बदली करने वाले एक व्यापारी मारंगहादा बाजार से लौट रहे थे. इसी क्रम में आरोपियों ने रास्ता रोककर उससे 40 हजार रुपये लूट ली थी. पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपियों ने लूट के एक सप्ताह पहले भी इसी तरह की एक घटना को अंजाम दिया था. हालांकि उसमें लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड में शामिल आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो बाइक, लूटा गया नकद 20 हजार रुपये, चार मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीपीओ वरुण रजक, मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा, संतोष रजक, रमजानुल हक, कृष्णकांत मेहता और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है