पाठ पहाड़ मेला को लेकर फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
बिरसा युवा विकास क्लब पहाड़ टोली द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कर्रा. कर्रा प्रखंड के पहाड़ टोली गांव में अघन पूर्णिमा को लेकर लगनेवाले पाठ पहाड़ मेला के अवसर पर बिरसा युवा विकास क्लब पहाड़ टोली द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन झामुमो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शेख फिरोज और झामुमो जिला प्रवक्ता तौकिर आलम ने फीता काट कर किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच फुटबॉल क्लब नया सराय रांची बनाम फुटबॉल क्लब फतेहपुर के खेला गया. जिसमें फुटबॉल क्लब फतेहपुर एक गोल से विजयी रहा. प्रतियोगिता का फाइनल मैच पांच दिसंबर को पाठ पहाड़ मेला के अवसर पर खेला जायेगा. मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. ज्ञात हो कि पाठ पहाड़ मेला में श्रद्धालुओं की काफी आस्था है. अघहन पूर्णिमा को लगने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. इस अवसर पर फुटबॉल मैच सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. आयोजन में मुख्य रूप से झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनूप लकड़ा, वसीम अंसारी, बिरेंद्र सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मुंडा, ग्राम प्रधान मानसिंह मुंड़ा, लाल मुंडा, चैतन्य मुंडा, अमृत मुंडा, रोयन मुंडा, राजेश मुंडा, केडी गुरू, उपेन्द्र पाहन, हरी मोहन मुंडा, विश्वास मुंडा, विक्रम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
