कचहरी मैदान में सुबह नौ बजे होगा झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शान से तिरंगा फहराया जायेगा.

By CHANDAN KUMAR | August 14, 2025 6:58 PM

खूंटी. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शान से तिरंगा फहराया जायेगा. इस अवसर पर पूरे जिले में जगह-जगह पर झंडा फहराया जायेगा. मुख्य समारोह स्थानीय कचहरी मैदान में आयोजित किया जायेगा. जहां उपायुक्त आर रॉनिटा झंडा फहरायेंगी. वहीं जिलेवासियों को संबोधित करेंगी. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कचहरी मैदान में सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. वहीं जिला कांग्रेस कार्यालय में सांसद कालीचरण मुंडा, खूंटी क्लब में 11ः15 बजे पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा झंडा फहरायेंगे. वहीं खूंटी थाना में सुबह आठ बजे, डीएवी स्कूल में 7ः30 बजे सहित अन्य सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल-कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में झंडा फहराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है