सोनाहातू में यूरिया की किल्लत, किसानों ने निकाला आक्रोश मार्च
प्रखंड स्थित बाजारटांड़ में बुधवार को यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने आक्रोश मार्च निकाला.
सोनाहातू. प्रखंड स्थित बाजारटांड़ में बुधवार को यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च किसान नेता सुनील कुमार महतो के नेतृत्व में किया गया. प्रखंड में यूरिया खाद को लेकर काफी किल्लत हो गयी है. खुले बाजार में भी यूरिया खाद किसानों को नहीं मिल पा रहा है. किसान काफी परेशान हैं. इस अवसर पर किसान नेता सुनील कुमार महतो ने कहा कि प्रखंड प्रशासन की उदासीनता के कारण यूरिया खाद की किल्लत हो गयी है. जबकि प्रखंड मुख्यालय में लैम्प्स कार्यालय स्थित है. पूर्व में किसानों को लैम्पस कार्यालय से ही सरकारी दर पर खाद वितरण किया जाता था. इस वर्ष प्रखंड प्रशासन ने किसानों के खाद वितरण को लेकर चिंतित नहीं हैं. किसानों को खुले बाजार में दुकानदार यूरिया खाद 600 रुपये की दर पर बेची जा रही है. जबकि सरकारी दर 266.32 रुपये बतायी जाती है. किसानों को यूरिया खाद ऊंचे दामों पर खुले बाजार में भी नहीं मिल पा रहा है. किसान नेता सुनील कुमार महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड के अधिकारियों और खुले बाजार के दुकानदारों की मनमानी है, जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेगा. किसान नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रखंड प्रशासन किसानों के लिए यूरिया खाद अविलंब उपलब्ध नहीं कराती है, तो सैकड़ों किसान हल-बैल लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे. मौके पर बसंत मुंडा, परमेश्वर महतो, संतोष महतो, बलराम मसली, रमेश प्रमाणिक, राजेश महतो, शशोधर महतो, धनंजय मांझी, अवधेश भगत, तरुण महतो, मंटू महतो आदि किसान उपस्थित थे.
किसानों का आरोप : प्रखंड प्रशासन की उदासीनता के कारण नहीं मिल रहा यूरिया खाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
