डोभा में डूबने से किसान की मौत

रनिया थाना क्षेत्र के पेसम गांव के समीप एक डोभा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | August 28, 2025 6:09 PM

रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के पेसम गांव के समीप एक डोभा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पेसम गांव निवासी 40 वर्षीय अजय गोप के रूप में की गयी है. वे मूल रूप से किसान थे. घटना की जानकारी मिलने पर रनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के अनुसार अजय गोप को मिर्गी बीमारी थी. इस संबंध में रनिया थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि अजय गोप को डोभा के समीप ही मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, जिससे वह पानी में गिर गये होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है