लरता पंचायत में अधूरी है हर घर जल योजना

कर्रा प्रखंड की लरता पंचायत अंतर्गत मदुगामा गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना फेल हो गया है.

By CHANDAN KUMAR | August 12, 2025 6:08 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड की लरता पंचायत अंतर्गत मदुगामा गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना फेल हो गया है. गांव में दो वर्षों से काम अधूरा पड़ा हुआ है. जिसके कारण ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि दो जगह पर बोरिंग करके सिंटेक्स और सोलर पैनल लगा दिया गया है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. एक जगह पर केवल बोरिंग करके छोड़ दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि योजना के बारे में सुन कर अच्छा लगता है, लेकिन ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं मिल रही है. ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा तो सपना बन कर रह गया है. आज के दौर में ग्रामीण कुआं और चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं. वर्षा होने से सभी कुआं का गंदा पानी पीना पड़ रहा है. इस संबंध में लरता पंचायत की मुखिया संगीता कच्छप ने कहा कि विभाग द्वारा योजना के राशि का आवंटन नहीं आने के कारण योजना अधूरी रह गयी है. विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन राशि का आवंटन नहीं आने की बात कहीं जा रही है.

कुआं और चुआं का पानी पीने का मजबूर हैं ग्रामीणB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है