नहीं रहे अनाथ बच्चों की परवरिस करनेवाले इमानुएल आईंद

अनाथ बच्चों की देखभाल करने तथा उनकी परवरिश करने वाले इमानुएल आईंद (70) नहीं रहे.

By SATISH SHARMA | December 1, 2025 7:19 PM

तोरपा. अनाथ बच्चों की देखभाल करने तथा उनकी परवरिश करने वाले इमानुएल आईंद (70) नहीं रहे. रविवार की देर रात खासुआ टोली स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मालूम हो कि इमानुएल आईंद बिहार पुलिस में थे. वे मूलतः तोरपा प्रखंड के मानहातू गांव के रहनेवाले थे. सेवानिवृत्ति के बाद वे खासुआ टोली में मकान बना कर परिवार संग रह रहे थे. रविवार की रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से घर आने के बाद रात में ही उनका निधन हो गया.

अनाथ बच्चों का थे सहारा :

इमानुएल आईंद पांच अनाथ बच्चों का सहारा थे. मालूम हो कि टाटी डांड टोली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पत्नी की हत्या करने के बाद वह जेल चला गया. जेल जाने के बाद उसके पांच छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गये थे. ईमानुएल ने उन्हें अपने घर में लाकर रखा. वे परिवार के साथ मिल कर बच्चों की परवरिश कर रहे थे. उनका स्कूल में दाखिला करा कर उनकी पढ़ाई लिखाई भी करवा रहे थे. उनके अचानक चले जाने से बच्चे भी मायूस व उदास हो गये हैं. ईमानुएल तोरपा के बीकेबी मेमोरियल स्कूल के पूर्व अध्यक्ष भी थे. उनके निधन पर स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण बड़ाइक ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है