किसानों के बीच पंप सेट का किया गया वितरण

भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सोमवार को कृषि अभियंत्रण राज्य योजना के तहत लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया.

By CHANDAN KUMAR | August 11, 2025 7:48 PM

खूंटी. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सोमवार को कृषि अभियंत्रण राज्य योजना के तहत लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर खूंटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत और तोरपा विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 लाभुकों को पंप सेट प्रदान किया गया. खूंटी विधानसभा क्षेत्र के लाभुकों के बीच खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने पंप सेट वितरित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार कई योजनायें चला रही है. लाभुक योजनाओं के प्रति जागरूक रहें और उसका लाभ उठाये. भूमि संरक्षण विभाग से भी कृषि से जुड़ी कई योजनायें संचालित की जाती है. किसान उनका लाभ उठायें. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार किसानों के आर्थिक विकास के लिए विभिन्न योजनायें चला रही है. किसान योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आयें. किसानों के सबल होने से राज्य और देष की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. सरकार का प्रयास है कि कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाया जाये. अधिकारी सरकार के योजनाओं का धरातल पर उतारने में अपना योगदान दें. इस अवसर पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोकेश कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा किसानों के लिए कई योजनायें चलायी जा रही है. उनके बीच कृषि यंत्र आदि अनुदान पर दिया जाता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी, डिक्सन पूर्ति, कमलेष महतो, सहित अन्य उपस्थित थे.

खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने पंप सेट वितरित कियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है