तोरपा में अग्निशमन सेवा बहाल करने की मांग
विधानसभा में तोरपा और बानो प्रखंड में अग्नि शमन सेवा उपलब्ध न होने का मामला उठाया
तोरपा. तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने सोमवार को विधानसभा में तोरपा और बानो प्रखंड में अग्नि शमन सेवा उपलब्ध न होने का मामला उठाया और दोनों जगहों पर फायर ब्रिगेड की शुरुआत करने की मांग की. शून्यकाल के दौरान सदन में मामला उठाते हुए विधायक ने कहा कि तोरपा और बानो क्षेत्र में लगातार बढ़ती जनसंख्या, वाहनों की संख्या और सरकारी कार्यालय और भवनों के निर्माण के कारण इन क्षेत्रों में अग्निशमन सेवा केंद्र खोलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि खूंटी में अग्निशमन सेवा केंद्र है, लेकिन तोरपा और बानो क्षेत्र में कोई घटना होने पर फायर ब्रिगेड को आने में काफी विलंब हो जाता है और इसका नुकसान भी बड़े पैमाने पर होता है. उन्होंने सदन से मांग की कि तोरपा और बानो प्रखंड में अग्नि शमन सेवा उपलब्ध कराई जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
