ओके :::: सड़क दुर्घटना में रोकने के उपाय को लेकर सौंपा ज्ञापन
जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्र ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
खूंटी. जिले में पिछले कुछ समय से लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्र ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने जिले में सड़क सुरक्षा नियमों को कड़ाई से पालन कराने की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में टीम बना कर परिवहन अनुज्ञप्ति, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाया जाये. उन्होंने मुख्य सड़क तथा स्कूल, कॉलेज, अस्पताल भवन के सामने और शहर के बीचों-बीच रबर स्पीड बंपर लगाने, ट्रक, बस ट्रैक्टर के पीछे डाला में रेडियम लगाने, ट्रक, ट्रैक्टर तथा हाइवा में बालू, चिप्स, बोल्डर तथा डस्ट लोडिंग पर उसके ऊपर तिरपाल या प्लास्टिक से ढकने की मांग की है. वहीं सड़क के किनारे झाड़ियों की छटनी, सड़क के दोनों ओर के गड्ढों को भरने और सड़कों पर आये अवरूद्धों को हटाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
