बिरसा मुंडा की प्रतिमा के उचित रख-रखाव की मांग
झारखंड उलगुलान संघ की एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को उपायुक्त के नाम तोरपा बीडीओ को ज्ञापन सौंपा.
तोरपा. झारखंड उलगुलान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त के नाम तोरपा बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. जिसमें संघ ने तोरपा हिल चौक स्थित शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा की पवित्रता बनाये रखने, सुरक्षा और रख-रखाव सुनिश्चित करने की मांग की है. संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास पान-गुटखा खाकर थूका जा रहा है. आसपास का क्षेत्र झाड़ीनुमा हो गया है. प्रतिमा का कुछ अंश क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने तोरपा हिल चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा सहित जिले में स्थापित विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमा की पवित्रता, सुरक्षा और रखरखाव सुनिश्चित करने की मांग की. वहीं जिले में जिन महापुरुष और वीरांगनाओं के नाम से शिक्षण संस्थान, क्रीड़ा केंद्र और अन्य संस्थान स्थापित किये गये हैं उनके प्रवेश द्वार या क्रीड़ा स्थल पर आकर्षक प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. मौके पर मसीहदास गुड़िया, नीरज भेंगरा, बेनेदिक्त नवरंगी, गुरसेन गुड़िया, सरोज तोपनो, शालिनी आइंद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
