बीज व बिजली विधेयक की प्रतियां जलाने का निर्णय

खूंटी जिला किसान सभा की बैठक बुधवार को सदानंद स्वांसी की अध्यक्षता में हुई.

By CHANDAN KUMAR | December 10, 2025 6:18 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी जिला किसान सभा की बैठक बुधवार को सदानंद स्वांसी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक 2025 के खिलाफ झारखंड में हर गांवों में विधेयक की प्रतियां जलायी जायेगी. खूंटी सहित राज्य भर में धान की खरीद निर्धारित एमएसपी 24.50 रुपये के बजाय 15.16 रुपये में खरीदा जा रहा. किसानों से धान लूट और लगातार हाथियों के बढ़ते आतंक के खिलाफ किसान आंदोलन जरूरी हो गया है. खूंटी जिला किसान सभा के जिला संयोजक प्रदीप गुड़िया ने जिला का रिपोर्ट पेश किया. जिसमें 11 दिसंबर को हर गांवों में बीज विधेयक और बिजली विधेयक की प्रतियां जलाने का निर्णय लिया गया. वहीं खूंटी जिला किसान सभा का जिला सम्मेलन खूंटी में 28 दिसंबर को करने, 18 दिसंबर को तोरपा अंचल में सम्मेलन, 19 दिसंबर को अड़की में अंचल सम्मेलन, 21 दिसंबर को खूंटी और मुरहू में अंचल सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा 26, 27, 28 फरवरी 2026 को झारखंड राज्य किसान सभा का राज्य सम्मेलन नगड़ी रांची में आयोजित करने की तैयारी का भी निर्णय लिया गया. मौके पर राखोहरी चौधरी, सदानंद स्वांसी, सुकरा प्रधान, योशेफ भेंगरा, याकुब भेंगरा, योसेफ होरो, शिबू होरो, कल्याण गुड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.

खूंटी जिला किसान सभा की बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है