तालाब में तैरता मिला युवक का शव

रनिया में पुराना थाना भवन के पीछे स्थित छठ तालाब में डूबने से 40 वर्षीय नेल्सन तोपनो की मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | August 27, 2025 9:20 PM

रनिया. रनिया में पुराना थाना भवन के पीछे स्थित छठ तालाब में डूबने से 40 वर्षीय नेल्सन तोपनो की मौत हो गयी. नेल्सन का शव तालाब में तैरता हुआ देख कर बुधवार को स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और नेल्सन के परिजनों को दी. इसके बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया. नेल्सन रनिया चौक में किराये का मकान में रहता था. नेल्सन कैसे तालाब में डूबा और उसकी किस तरह मौत हो गयी. इन बातों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने नेल्सन के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों पर कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है