सिविल सोसाइटी संगठनों के साथ डीडीसी ने की बैठक
समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिले के 26 सिविल सोसाइटी संगठनों की बैठक आयोजित की गयी.
खूंटी. समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिले के 26 सिविल सोसाइटी संगठनों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में विभिन्न मापदंडों पर विकास की संभावना, चुनौतियों की पहचान करना तथा हस्तक्षेप, समन्वय और अभिसरण के माध्यम से सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयासों को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी. उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला के विकास में सिविल सोसाइटी संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी संगठनों से अपने कार्यों के परिणामों और अनुभवों को जिला प्रशासन के साथ साझा करने के लिए कहा. जिससे प्रशासनिक सहयोग और सामूहिक प्रयासों से जिले के विकास को और गति मिल सके. उन्होंने संगठनों अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को सक्सेस स्टोरी के रूप में तैयार कर साझा करने के लिए कहा. उप विकास आयुक्त ने सिविल सोसाइटी संगठनों द्वारा किये जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सभी संगठनों को जिले के सर्वांगीण विकास में अपनी सशक्त भूमिका सुनिश्चित करनी होगी.
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में विभिन्न मापदंडों पर की चर्चाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
