डीसी ने फहराया तिरंगा, जिला की योजनाओं की जानकारी दी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले भर में शान से तिरंगा लहराया.

By CHANDAN KUMAR | August 16, 2025 6:45 PM

खूंटी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले भर में शान से तिरंगा लहराया. जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में सभी सरकारी, गैर सरकारी, स्कूल-कॉलेज, बैंक सहित अन्य स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य समारोह स्थानीय कचहरी मैदान में आयोजित किया गया. जहां उपायुक्त आर रॉनिटा ने झंडा फहराया. इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. वहीं जिलेवासियों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक किये गये कार्य और जिला प्रशासन की भविष्य के योजनाओं को बताया. समारोह में उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड में प्रथम स्थान बिरसा कॉलेज खूंटी (एनसीसी गर्ल्स प्लाटून), द्वितीय स्थान लोयोला उच्च विद्यालय खूंटी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सेवंथ डेज हाई स्कूल खूंटी को सम्मानित किया. समारोह का समापन भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मार्ल्यापण के साथ हुआ. मौके पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी उपस्थित रहे.

सीआरपीएफ 94 बटालियन में मना स्वतंत्रता दिवस

सीआरपीएफ 94 बटालियन के तजना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स परिसर में शुक्रवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी पुष्कर भारद्वाज ने झंडा फहराया. वहीं सीआरपीएफ के शौर्य चक्र प्राप्त, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किये गये कर्मियों के नाम पढ़ कर सुनाया. मौके पर डिप्टी कमांडेंट जय प्रकाश सिंह, सूबेदार मेजर संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

यहां भी फहराये गये झंडा

सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने झंडा फहराया. इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं खूंटी क्लब परिसर में भी स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया गया. जहां मुख्य रूप से पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित रहे. इसके अलावा जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, प्रखंड परिसर में प्रमुख छोटराय मुंडा, बिरसा कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत सहित सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख ने झंडा फहराया.

स्वतंत्रता दिवस पर कचहरी मैदान में हुआ मुख्य समारोह का आयोजन

बिरसा कॉलेज खूंटी की एनसीसी गर्ल्स प्लाटून परेड में प्रथम स्थान मिलाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है