अतिवृष्टि से नुकसान लिया जायजा, पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री
जिला झामुमो कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने अतिवृष्टि से ध्वस्त मकानों का जायजा लिया.
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिला झामुमो कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने अतिवृष्टि से ध्वस्त मकानों का जायजा लिया. उन्होंने खूंटी प्रखंड के फूदी पंचायत अंतर्गत कालामाटी, नेयालडीह, सिल्दा, करमडीह, लांदुप पंचायत के चोंडोर और कर्रा प्रखंड में लोधमा, मुरहू, तुनेल, कुदलुम पंचायत के कालामुच्छिया, एराहातू, ईट्ठे, जुरदाग पंचायत के जलटंडा गांव का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ध्वस्त मकानों का जायजा लेते हुए पीड़ितों से मुलाकात की. उन्हें मुआवजा के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने को कहा. इस दौरान हताहत हुए परिवारों को प्रतिनिधिमंडल के द्वारा राहत सामग्री के रूप में तिरपाल और राशन प्रदान की गयी. इसके उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने मुरहू प्रखंड के गुटूहातु पंचायत के लतरडीह में खेल समिति के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में शामिल हुए. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य हेमंत तोपनो, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष नंदराम मुंडा, सचिव महेंद्र सिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष सोमा तिड़ू, संगठन सचिव प्रकाश मुंडा, फूदी पंचायत अध्यक्ष धनी संगा, सचिव बिलकन संगा, कोषाध्यक्ष महाबीर टोप्पो, संगठन सचिव अब्राहम डेरे संगा, जुरदाग पंचायत अध्यक्ष रोहित होरो, तिरला पंचायत अध्यक्ष अमित पूर्ती, मंगल होरो, रोहित मुंडा, बबलू मुंडा, मंटू तिड़ू सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
