आदिवासी जनआक्रोश रैली में भीड़ उमड़ी

संपूर्ण आदिवासी समाज पंच परगना क्षेत्र इकाई के तत्वावधान में बुंडू के एदेलहातू मुंडा मैदान में जन आक्रोश महारैली आयोजित की गयी.

By ANAND RAM MAHTO | October 31, 2025 7:02 PM

प्रतिनिधि, बुंडू.

संपूर्ण आदिवासी समाज पंच परगना क्षेत्र इकाई के तत्वावधान में बुंडू के एदेलहातू मुंडा मैदान में जन आक्रोश महारैली आयोजित की गयी. रैली बुंडू के टोल गेट से निकलकर बुंडू नगर की परिक्रमा करते रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर के सामने पहुंचकर समाप्त हो गयी. आदिवासी समुदायों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर कुरमी महतो जाति को जनजाति की सूची में शामिल नहीं करने के मांग को लेकर सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा. रैली में आदिवासी नेताओं ने कुरमी महतो जाति को जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग का कड़ा विरोध जताया. आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज के अस्तित्व पर कोई अतिक्रमण और छेड़छाड़ करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अपनी पहचान, भाषा व संस्कृति को बचाने के लिए सभी आदिवासी समुदाय आज एकजुट होकर शक्ति का प्रदर्शन किया है. आदिवासी नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा ने कहा कि कुरमी समाज आदिवासियों का हक छीनना चाहता है. प्रो सबरन सिंह मुंडा ने कहा कि आदमी आदिवासी समाज एकजुट हो गया है. रैली में डॉ लखींद्र मुंडा, डॉ सुभाषचंद्र मुंडा, सोम मुंडा, लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा, रायमनी मुंडा, लक्ष्मण सिंह मुंडा, विष्णु मुंडा, मार्शल टूटी, राजेंद्र लोहरा, सुरेंद्र लोहरा, पंचानन मुंडा, दाल गोविंद सिंह मुंडा, एतवा उरांव, घासीया उरांव, एंथोनी मुंडा, प्रदीप मुंडा, लखीमनी मुंडा, द्रौपदी देवी व ग्रामीण शामिल हुए..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है