धर्मशाला भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत

रामरेखा मेला के पावन दिन पर समाज की नयी धर्मशाला के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया.

By CHANDAN KUMAR | November 5, 2025 7:07 PM

खूंटी. छोटानागपुर तेली उत्थान समाज खूंटी के द्वारा बुधवार को पूर्णिमा के अवसर पर रामरेखा मेला के पावन दिन पर समाज की नयी धर्मशाला के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. धर्मशाला निर्माण के लिए खरीदी गयी भूमि बगरू बगीचा के समीप जमीन में समाज के अधिकारियों ने निर्माण कार्य की शुरुआत की. इस अवसर पर समाज के अधिकारियों ने सभी लोगों से निर्माण कार्य को सफल बनाने की अपील की. मौके पर समाज के अध्यक्ष शिवनारायण गंझु, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष महादेव राम, कार्यालय प्रभारी विक्रम राम, उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो, संरक्षक किशोर गंझु, कुलदीप साहू, प्रफुल्ल चंद्र राम, मनमथ राम, अनिल राम, सुबोध गंझु, आनंद राम, महादेव साहू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है