ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता : डीडीसी

आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया.

By CHANDAN KUMAR | August 30, 2025 6:17 PM

खूंटी. आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर स्थानीय नगर भवन सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त आलोक कुमार उपस्थित हुये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में सेवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाना और स्थानीय संस्थानों को सशक्त करना है. जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंच सके. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलजुल कर आदि कर्मयोगी की तरह सहज व्यवहार करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के लिए कहा. उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की सहायक निदेशक अर्चना, कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रशिक्षण संपन्न, दिया गया प्रशस्ति पत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है