बच्चों ने रचनात्मकता का दिया परिचय
स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह क्राफ्ट मेला का आयोजन
प्रतिनिधि, खूंटी.
लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि संत जेवियर स्कूल रांची के वाइस प्रिंसिपल फादर रवि भूषण ने फीता काटकर प्रदर्शनी सह मेला का उदघाटन किया. उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना की. कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के भीतर नवाचार, जिज्ञासा और खोज की भावना को विकसित करती है. ऐसे आयोजन बच्चों को न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए नयी दिशा भी प्रदान करते हैं. मैं लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को इस सफल आयोजन के लिए हृदय से बधाई देता हूं. प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों के बनाये क्राफ्ट और विज्ञान के मॉडल को प्रदर्शित किया गया. जिसे अतिथियों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी देखा. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अपनी कला और विज्ञान के प्रति सोच को सामने रखा. मौके पर प्रधानाध्यापक फादर सुमन, फादर विमल मिंज, फादर स्वर्ण तिग्गा, फादर अमृत, फादर पीटर महेंद्र, सिस्टर सुजीता और सिस्टर आभा सहित अन्य उपस्थित थे.स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह क्राफ्ट मेला का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
