सोनाहातू पुलिस ने मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने एक दर्जन बैल के साथ पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी मो शेख जमाल नामक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By AKHILESH MAHTO | September 27, 2025 6:52 PM

सोनाहातू. थाना क्षेत्र के कोटाब गांव के समीप शुक्रवार को सोनाहातू पुलिस ने एक दर्जन बैल के साथ पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी मो शेख जमाल नामक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सोनाहातू पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. तस्करों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेरते हुए मवेशी तस्करी के प्रयासों को विफल किया है. सोनाहातू पुलिस ने 12 मवेशियों को मुक्त कराया है. पुलिस लगातार पशु तस्करी नेटवर्क के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है, जिससे तस्करों में भय व्याप्त है. पुलिस यह कार्रवाई पशु क्रूरता अधिनियम और गोवंश संरक्षण से जुड़े कानूनों के तहत कर रही है. सोनाहातू थाना क्षेत्र मे रोजाना सैकड़ों की संख्या में खुलेआम पशुओं की तस्करी की जाती है. तस्कर सोनाहातू क्षेत्र के रास्ते से होकर मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाती है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा लगातार सोनाहातू पुलिस को दी जाती रही है. लेकिन कार्रवार्नहीं होती थी. आखिरकार ग्रामीणों की लगातार शिकायतों पर पुलिस हरकत में आयी है. पुलिस सख्ती बरतते हुए शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के तेंतला पंचायत क्षेत्र में एक दर्जन पशुओं को पकड़ कर थाना लेकर आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है