बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, 81 हजार जुर्माना वसूली
बिजली की चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग द्वारा दो दिनों तक अभियान चलाया गया.
खूंटी. बिजली की चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग द्वारा दो दिनों तक अभियान चलाया गया. अभियान के तहत कर्रा के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बाला मोड़ और समुंदर गांव में अभियान चलाया गया. वहीं मुरहू थाना क्षेत्र के दरला में भी छापेमारी की गयी. जरियागढ़ थाना क्षेत्र में कुल 11 व्यक्तियों को और मुरहू थाना क्षेत्र में भी कुल 11 व्यक्तियों को अवैध रूप से बिजली जलाते हुये पाया गया. विभाग द्वारा उनके ऊपर कार्रवाई करते हुये जुर्माना लगाया गया है. जिसमें जरियागढ़ थाना क्षेत्र में 69 हजार 600 और मुरहू थाना क्षेत्र में एक लाख 11 हजार 152 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अभियान में कुल 150 बिजली बिल बकायेदारों को भी नोटिस कर जल्द बिजली बिल जमा करने का निर्देश दिया गया. सहायक विद्युत अभियंता शैलेश कश्यप ने कहा है कि जिनका बिजली मीटर अब तक नहीं लगा है, वे जल्द मीटर लगवा लें. वहीं खराब मीटर को भी जल्द बदलवा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
