खूंटी में बाइपास का शीघ्र होगा निर्माण : चंपाई
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन शुक्रवार को खूंटी पहुंचे
प्रतिनिधि, खूंटी.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन शुक्रवार को खूंटी पहुंचे. इस दौरान वे खूंटी में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने जिले की राजनीतिक गतिविधि और संगठन की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद वे पत्रकारों से बात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. श्री सोरेन ने कहा कि खूंटी में बाईपास निर्माण केंद्र सरकार से पास हो चुका है. राज्य सरकार को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करना है. इसके बाद बाईपास का निर्माण हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक कोई काम ही शुरू नहीं की है. बहुत सारे विभागों में काम शून्य है. जबकि सरकार बने नौ महीने हो गये. सरकार हर चीज में पीछे चल रही है. कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह आरोप जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास है. बिहार में 35 लाख वोटर अपनी पहचान नहीं दिखा सके. उनमें से 35 लोग भी सड़क पर नहीं उतरे. क्योंकि जांच होने पर वे दूसरे देशों के निकल जायेंगे. भारत में घुसपैठिये घुस गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि रिम्स टू का भाजपा विरोध नहीं कर रही है, लेकिन जहां उपजाऊ जमीन है, वहां से आदिवासियों को सरकार भूमिहीन नहीं करें. नगड़ी में भूमि अधिग्रहण की कोई प्रक्रिया नहीं हुई है. नगड़ी में कोई प्रक्रिया किये बिना घेर दिया गया. किसान को कौन हर्जाना देगा. कई जगहों पर जमीन खाली पड़ी हुई है, वहां भी बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में एक हजार एकड़ जमीन खाली पड़ी है. वहां रिम्स टू बनाया जा सकता है. इससे पूर्व चंपई सोरेन हुटार चलांगी में पड़हा राजा सोम मुंडा के आवास पहुंचे. उन्होंने सोमा मुंडा से मिलकर बातचीत की. मौके पर मनोज कुमार, अनूप साहू, ज्योतिष भगत, आनंद कुमार, निखिल कंडुलना, जय प्रकाश भाला, राजकुमार गुप्ता, कृष्णानंद तिवारी, मुकेश जायसवाल, लव चौधरी, सूरज कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
