बुंडू नगर पंचायत स्वच्छता सेवा का समापन

नगर पंचायत बुंडू क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का सफल आयोजन का समापन मंगलवार को किया गया.

By ANAND RAM MAHTO | October 7, 2025 8:25 PM

बूंडू. नगर पंचायत बुंडू क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का सफल आयोजन का समापन मंगलवार को किया गया. इस कार्यक्रम के तहत कार्यशाला, स्वच्छता शपथ, वॉल पेंटिंग, सीटीयू का चयन एवं रूपांतरण विभिन्न स्थलों की विशेष साफ सफाई, स्वस्थ शिविर, स्वच्छता शिविर विभिन्न विद्यालयों तथा एसजीएस महिला ग्रुप के बीच प्रतियोगिता का आयोजन एवं स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न विद्यालयों एवं एसएचजी महिला समूह के द्वारा पेंटिंग, रंगोली नुक्कड़ नाटक का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न किया गया. जिसमे गुरुकुल विद्या निकेतन स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल, बिरसा चिल्ड्रेन स्कूल, सिंबोसिस स्कूल, राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों तथा एसएससी ग्रुप महिलाएं एवं सभी सफाई मित्रों को पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में नगर प्रशासक शुभम पोद्दार, नगर प्रबंधक पदाधिकारी अनूप कुमार, निशांत जोशी, विभा सिंह, राजेश चौधरी, मुकेश कुमार सभी स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, एसजीएस महिला ग्रुप, सभी सफाई मित्र एवं सभी कार्यालय कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है