लाठी-डंडे से पीट कर भाई को किया घायल

कर्रा थाना क्षेत्र के मनरेगा पार्क के समीप भट्टी बाजार में रविवार को दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | August 24, 2025 6:33 PM

कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र के मनरेगा पार्क के समीप भट्टी बाजार में रविवार को दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें कर्रा कटहल टोली निवासी कामा धान को उसके सगे भाई लादु धान ने लाठी-डंडे और पत्थर से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर कर्रा पुलिस घायल को इलाज के लिए कर्रा सीएचसी पहुंचायी. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार रविवार को संडे बाजार और मनरेगा पार्क के बीच भट्टी बाजार में कामा धान अपने दो भाइयों के साथ हड़िया-दारू पी रहा था. इसी क्रम कामा धान अपने बड़े भाई नवीन धान से लड़ाई करने लगा. जिसे देख कर मंझले भाई लादू धान ने लाठी-डंडे और पत्थर से मार कर कामा धान को घायल कर दिया. मारपीट करने के आरोपी लादू धान ने कर्रा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है