भाजपा ने मनाया विभीषिका स्मृति दिवस

जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया गया.

By CHANDAN KUMAR | August 14, 2025 7:33 PM

खूंटी. जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि आजादी के 10 साल पहले से ही अलग राष्ट्र बनाने की कोशिश होती रही थी. आज भी देश बंटवारा का दंश झेल रहा है. आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं. जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवायी. बंटवारा से देश को त्रासदी झेलनी पड़ी. मंच संचालन जिला महामंत्री संजय साहू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री निखिल कंडुलना ने किया. इससे पहले स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कांशी नाथ महतो, रामचंद्र महतो, मुसाफिर विश्वकर्मा, राजकुमार गुप्ता, पुरेंद्र जयसवाल, गिरीश जयसवाल, विनोद नाग, कैलाश राम, जगन्नाथ मुंडा, गंदौरी गुड़िया, प्रियंक भगत, अनूप साहू, महावीर राम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है