झारखंड के खूंटी में बड़ा सड़क हादसा, गाड़ी पलटने से ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

खूंटी के सायको साप्ताहिक हाट से सभी सवारी वाहन (जेएच 01 एवी 2331) में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान चातुगिड़ी जोला घाटी में वाहन अनियंत्रित होकर दो बार पलट गया. इससे 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2023 7:07 PM

खूंटीः अड़की थाना क्षेत्र के रागनोय एवं लुपुंगडीह के बीच चातुगिड़ी जोला घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है. लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं. 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मृतकों में चाटोमहुटुब निवासी बिरसा तोपनो (35 वर्ष), मोती चुटिया पूर्ति (18 वर्ष), मदहातू मलोटा निवास गिदियोन भेंगरा (38 वर्ष) उनकी पत्नी सेतेंग भेंगरा (35 वर्ष) शामिल हैं. मृतक गिदियोन भेंगरा अपने गांव का ग्राम प्रधान था.

सड़क हादसे में कई घायल हैं. इनमें चाटोमहुटुब निवासी शंकर पहान, महादेव नायक, सिनी तोपनो, नौरी चुटिया पूर्ति, राजा नायक, बिजला मुंडा, गंग रूंडा, अजय नायक आदि शामिल हैं. इसके अलावा भी कई लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. घायलों के अनुसार शुक्रवार को सायको साप्ताहिक हाट से सभी सवारी वाहन (जेएच 01 एवी 2331) में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में चातुगिड़ी जोला घाटी में वाहन अनियंत्रित होकर दो बार पलट गया.

Also Read: नीति आयोग की शासी परिषद् की बैठक में बोले सीएम हेमंत सोरेन, MSME में अधिकतम 40 फीसदी की जा रही सब्सिडी

वाहन मालिक ने वहां पिकअप वैन भेजकर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ग्राम प्रधान समेत चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. मामूली रूप से चोटिल लोग अपने घर चले गये हैं.

Also Read: जमींदोज होने की कगार पर पलामू किला, चेरो राजवंश के उत्तराधिकारी वन क्षेत्र से मुक्त करने की कर रहे हैं मांग

Next Article

Exit mobile version