दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण को लेकर भूमि पूजन

जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू कर दी गयी है.

By CHANDAN KUMAR | August 24, 2025 6:36 PM

खूंटी. जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. कई जगहों पर पूजा पंडाल का भी निर्माण शुरू कर दिया गया है. इसी के तहत सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नेताजी चौक खूंटी के पूजा पंडाल का कार्य रविवार को शुरू किया गया. इसके लिए रविवार को भूमि सह खूंटा पूजन किया गया. लगातार हो रही बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में समिति के सदस्य पूजा आयोजन में उपस्थित हुए. विधिवत तरीके से अनुष्ठान पंडित पंकज मिश्रा ने संपन्न कराया. जिसमें समिति की ओर से यजमान के रूप में कुमार सौरभ और सुनील साहू शामिल थे. इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक के पदाधिकारियों ने हर वर्ष भांति इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन करने का संकल्प लिया. पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष समिति के द्वारा महाभारत थीम पर आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है. महाभारत से संबंधित झांकियां और साज- सज्जा श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी. इस अवसर पर समिति के नकुल भगत, लव चौधरी, ज्योतिष भगत, गोपाल भगत, संजय मिश्रा, मनोज कुमार, जयप्रकाश भाला, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार साव (बाबू), दामोदर प्रसाद, श्रीकांत चौधरी, अशोक गुप्ता, मनोज लाल, मनोज साहू (डॉन), प्रमोद लहकार, विक्की गुप्ता, मनोज गुप्ता, अंकित जैन, राहुल सिंह, मोंटू जायसवाल, तपेश्वर राम, राजु साहू, सौरभ राज, कुंतल हाजरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है