ग्रामीण स्वयं अफीम की फसल करेंगे नष्ट

अफीम की खेती की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:50 PM

खूंटी. अफीम की खेती की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को मुरहू के इंडिपिडी पंचायत भवन में इंडिपिडी मुखिया सुखराम सरूकद समेत पंचायत के कुल 16 गांव के ग्राम प्रधान, पंचायत समिति और ग्रामीणों के बीच अवैध अफीम की खेती के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया गया. वहीं, अफीम की खेती से जुड़ी कानूनी प्रावधान और अन्य पहलुओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान ग्रामीणों को ड्रोन कैमरा उड़ाकर दिखाया गया. वहीं, ग्रामीणों को स्वयं अफीम की खेती नष्ट करने की अपील की गयी. ग्रामीणों ने एक से दो दिनों के अंदर स्वयं अफीम की फसल को नष्ट करने का आश्वासन दिया. अभियान के तहत अड़की के तिरला और सायको के आड़ा गांव में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने स्वयं अफीम की फसल को नष्ट करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है