पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में स्वतः बंद रही खूंटी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमले कर बेकसूर पर्यटकों की हत्या के विरोध में जिले भर में आक्रोश व्याप्त है.

By CHANDAN KUMAR | April 24, 2025 6:10 PM

खूंटी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमले कर बेकसूर पर्यटकों की हत्या के विरोध में जिले भर में आक्रोश व्याप्त है. घटना के विरोध में गुरुवार को खूंटी जिले को बंद रखा गया. खूंटी में सुबह से ही स्वतः सभी दुकानें बंद रही. सुबह से ही ठेला-खोमचा से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक नहीं खुले. लोगों ने स्वयं दुकानों को बंद कर घटना के प्रति विरोध दर्ज किया. सुबह में कुछ लोग बंद कराने निकले भी, लेकिन पहले से ही कोई दुकान नहीं खुले थे. बंद के कारण पूरे शहर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. यातायात को बंद से मुक्त रखा गया था. जिसके कारण छोटे-बड़े लगभग सभी वाहनों का परिचालन होता रहा. खूंटी के शहरी इलाके साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी बंद का व्यापक असर रहा. मुरहू सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी दुकानें बंद रही. साप्ताहिक हाट भी गुरुवार को नहीं लगा. बंद के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के प्रमुख चौक में पुलिस बल तैनात रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है