भाजपा के नये मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा
जिला भाजपा कमेटी के सभी मंडल के नये अध्यक्षों का चयन कर लिया गया है.
खूंटी. जिला भाजपा कमेटी के सभी मंडल के नये अध्यक्षों का चयन कर लिया गया है. भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में जिले के नये मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गयी. वहीं उनका स्वागत किया गया. वहीं पूर्व के मंडल अध्यक्षों को उनके काम के लिए उनका आभार प्रकट किया गया. समारोह में जिला के सह चुनाव प्रभारी संतोष साहू ने मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. जिसमें रनिया का मंडल अध्यक्ष सुशीला देवी, मारंगहादा का मुचीराय मुंडा, गोविंदपुर का सुधीर सिंह, तोरपा का सुबोध कुमार, कर्रा का किषोर बड़ाईक, मुरहू का विजय राम, अड़की का परशुराम दास, तपकरा का मुस्कू स्वांसी, बीरबांकी का मंडल अध्यक्ष शिंगा पूर्ति को चुना गया. वहीं एक-एक मंडल प्रतिनिधि भी निर्वाचित किये गये हैं. जिसमें कर्रा से कैलाश राम, तोरपा से भागीरथ राय, अड़की से संजय सिंह मुंडा, बीरबांकी से संतोष कुमार साहू, मुरहू से सुबोध मांझी, तपकरा से अजीत कुमार राय, मारंगहादा से लदुरा मुंडा और रनिया से युवराज सिंह शामिल हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण प्रमंडलीय के चुनाव प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि नये मंडल अध्यक्षों से संगठन में नयी ऊर्जा का संचार होगा. उनके नेतृत्व में खूंटी जिले के दोनों विधानसभा खूंटी और तोरपा क्षेत्र में संगठन और अधिक मजबूत होगा. जिससे आगामी चुनावों में सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. मंच संचालन जिला महामंत्री संजय साहू और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री निखिल कंडुलना ने किया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, उपाध्यक्ष कृपा सिंधु बेहरा, कैलाश राम, जगन्नाथ मुंडा, भागीरथ राम, बिनोद नाग जिला मंत्री मंजू देवी, गोपाल स्वर्णकार, जिला मीडिया अनूप साहू, महावीर राम, जिला सोशल मीडिया रूपेश जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष प्रियंक भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
