पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लगाया जा रहा आरोप : एसपी
बालू परिवहन मामले में खूंटी में ट्रैक्टर मालिक और पुलिस आमने-सामने हो गये हैं.
खूंटी. बालू परिवहन मामले में खूंटी में ट्रैक्टर मालिक और पुलिस आमने-सामने हो गये हैं. खूंटी और मुरहू के सौ से अधिक ट्रैक्टर मालिक एकजुट होकर पुलिस पर बालू के अवैध परिवहन के नाम पर भयादोहन कर अवैध वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को उपायुक्त के नाम प्रभारी एसडीओ एलआरडीसी को ज्ञापन भी दिया है. ट्रैक्टर मालिकों ने आरोप लगाया है कि महीने का 30 हजार रुपये तक पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाना पड़ता है. पैसे नहीं देने पर पुलिस पकड़ लेती है और छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक देने पड़ते हैं. गश्ती पर निकली पुलिस टीम को भी चढ़ावा देना पड़ता है. ट्रैक्टर चालकों ने सीधे तौर पर खूंटी और मुरहू पुलिस पर आरोप लगाया है. इधर पुलिस कह रही है कि बालू का अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि मंगलवार को खूंटी थाना प्रभारी गश्त पर निकले थे. इसी क्रम में बालू लदा वाहन मिला. जिसे जब्त किया गया. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई से बचने के लिए सभी गोलबंद हो रहे हैं.
खूंटी में बालू हो गया है महंगा
खूंटी में बालू महंगा हो गया है. प्रति टैक्टर 2500 रुपये से 3000 रुपये तक ट्रैक्टर बिक रही है. टैक्टर मालिकों ने आरोप लगाया कि पुलिस को पैसे देने के कारण बालू महंगा हो जाता है. नदी से फ्री में बालू का उठाव करने के बाद भी उन्हें कई जगहों पर चढ़ावा देना पड़ता है. जिसके कारण बाजार में आते-आते बालू की कीमत बढ़ जाती है. जबकि नदी से खूंटी की दूरी महज चार से पांच किलोमीटर ही है.
कई जगहों से होता है बालू का उठाव
खूंटी के आसपास में ज्यादातर बालू का उठाव मुरहू थाना क्षेत्र से मुख्य रूप से बनई नदी से की जाती है. जिसमें पेलोल, कुंजला, हस्सा, घाघरा, गनालोया, बम्हनी, बेलवादाग सहित अन्य गांवों के आसपास से बालू का उठाव होता है. सिर्फ मुरहू और खूंटी प्रखंड क्षेत्र में सौ से अधिक ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जाता है. बालू के लगातार दोहन से नदी का भी दोहन हो रहा है.
स्लग ::: बालू परिवहन को लेकर पुलिस पर वसूली का आरोप लगा रहे ट्रैक्टर मालिक
जिला के पेलोल, कुंजला, हस्सा, घाघरा, गनालोया, बम्हनी, बेलवादाग आदि गांवों से होता है बालू का उठावB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
