खबर छपी, तो गरीब मीणा देवी की झोपड़ी में पहुंचा प्रशासनिक अमला
सालसूद गांव के मीणा देवी तिरपाल का घेरा बना कर अपने बीमार पति के साथ पिछले कुछ महीने से रह रही है.
सोनाहातू. प्रखंड क्षेत्र की तेंतला पंचायत अंर्तगत सालसूद गांव के मीणा देवी तिरपाल का घेरा बना कर अपने बीमार पति के साथ पिछले कुछ महीने से रह रही है. मीणा देवी अत्यंत गरीब परिवार से बीमार पति के साथ रहती है. पुराना घर ध्वस्त होने के बाद सरकार द्वारा किसी प्रकार का मदद नहीं मिलने के कारण मीना देवी झोपड़ी नुमा तिरपाल घेरा कर अपना जीवन-यापन कर पति के साथ गुजर-बसर कर रही है. प्रखंड कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला है. सालसूद निवासी मीणा देवी की समस्या को अखबार में उजागर करने के बाद ही मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी किष्टो कुमार बेसरा और बीडीओ मनोज महथा ने मीणा देवी के घर पहुंचे. मीणा देवी आज भी तिरपाल के घेरे में रहने को मजबूर है. एसडीएम ने उन्हें सर्दी से बचने के लिए कंबल दिया. एसडीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले की जांच कर मीणा देवी का विशेष परिस्थिति में आवास सूची में नाम दर्ज कर आवास उपलब्ध कर समस्या का समाधान किया जाएगा.
विशेष परिस्थिति में आवास सूची में नाम दर्ज, मिलेगा घर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
