कई मामलों का आरोपी गिरफ्तार, जेल

खूंटी पुलिस ने 30 जनवरी 2023 को दर्ज मामले व कई अन्य कांड का आरोपी अजीम हॉवरी उर्फ हिमांशु को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar | April 4, 2024 5:02 PM

खूंटी

खूंटी पुलिस ने 30 जनवरी 2023 को दर्ज मामले व कई अन्य कांड का आरोपी अजीम हॉवरी उर्फ हिमांशु को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसके खिलाफ खूंटी थाना में धारा 395/411 के तहत मामला दर्ज है. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि खूंटी के लियाकत अली लेन स्थित अपने घर में उसके छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अजीम हाॅवरी पर उग्रवादी धाराओं के साथ-साथ कई धाराओं में पहले से कई मामले दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. उसके खिलाफ रांची, कांके, नामकोम और धुर्वा में कुल नौ मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी अभियान में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेश कुमार, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, अरुण कुमार, मंटू कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version