विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक के खिलाफ एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, खूंटी नगर इकाई ने विरोध किया है.

By CHANDAN KUMAR | August 27, 2025 6:34 PM

खूंटी. झारखंड सरकार द्वारा पारित विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, खूंटी नगर इकाई ने विरोध किया है. इसे लेकर बुधवार को बिरसा कॉलेज के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस अवसर पर एबीवीपी रांची विभाग संयोजक प्रकाश टूटी ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पारित यह विधेयक विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक स्वतंत्रता और स्वायत्तता पर सीधा हमला है. कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति का अधिकार सीधे राज्य सरकार को दिये जाने का अर्थ है कि अब विश्वविद्यालय पूरी तरह राजनीतिक नियंत्रण और दबाव में काम करेगा. जिला संयोजक पवन कुमार ने कहा कि यह कदम संविधान की उस मूल भावना के विपरीत है, जो शिक्षा और विचार की स्वतंत्रता को सर्वोच्च मानता है. यदि विश्वविद्यालय राजनीतिक हस्तक्षेप से ग्रस्त होंगे, तो आनेवाली पीढ़ियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और निष्पक्ष वातावरण नहीं मिल पायेगा. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हीरांजली ने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर हमला नहीं है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. मौके पर नगर अध्यक्ष अशोक टूटी, दीपक, अंजनी, सोनम, सुषमा, अनमोल, आयुष सहित अन्य उपस्थित थे.

विधेयक विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक स्वतंत्रता व स्वायत्तता पर हमला : प्रकाश टूटीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है