महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जन्नत नगर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका की पहचान जन्नत नगर निवासी आदिल अंसारी की 24 वर्षीय पत्नी शहनाज खातून के रूप में की गयी.

By CHANDAN KUMAR | April 14, 2025 7:21 PM

खूंटी. जन्नत नगर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका की पहचान जन्नत नगर निवासी आदिल अंसारी की 24 वर्षीय पत्नी शहनाज खातून के रूप में की गयी. उसने अपने घर में दुप्पटे का फंदा बनाकर झूल गयी. जानकारी के अनुसार महिला घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. जब परिजन घर आये तो उसे फंदे से झूलते पाया. तब तक उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका था.

कुंजला में मिले महिला के शव की हुई पहचान

मुरहू थाना क्षेत्र की बगिया गांव निवासी 31 वर्षीय विलासी तिर्की के रूप में की गयी है. उसका मायका खूंटी के कमंता में था. जानकारी के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अपने मायके में ही रहती थी. ज्ञात हो कि रविवार को राजा कुंजला में उक्त महिला का शव बरामद किया गया था. शव के पास उसका लगभग डेढ़ वर्षीय बच्चा भी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है