पीएलएफआइ के एरिया कमांडर की पत्नी बनीं खूंटी की जिप अध्यक्ष

खूंटी : खूंटी जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आजउग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर जीतन गुड़िया की पत्नी जोनिका गुड़िया चुनी गयीं. जोनिका गुड़िया तोरपा पूर्वी से जिला परिषद सदस्य चुनी गयी हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंदुमती देवी को सात तीन के अंतर से हराया है.... मालूम हो कि झारखंड में हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 3:00 PM

खूंटी : खूंटी जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आजउग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर जीतन गुड़िया की पत्नी जोनिका गुड़िया चुनी गयीं. जोनिका गुड़िया तोरपा पूर्वी से जिला परिषद सदस्य चुनी गयी हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंदुमती देवी को सात तीन के अंतर से हराया है.

मालूम हो कि झारखंड में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है. उसके बाद आज से जिला परिषद अध्यक्षों को चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है.

दूसरी ओर देवघर में आज जिला परिषद का चुनाव रीता देवी जीत गयीं हैं. वे झारखंड के कृषिमंत्री रणधीर सिंह की बहन हैं.