जिप प्रत्याशी ने की चुनाव तैयारी की समीक्षा..ओके
जिप प्रत्याशी ने की चुनाव तैयारी की समीक्षा..ओकेफोटो – 1 – सोनाहातू पश्चिमी जिप प्रत्याशी सुकरा मुंडा सारमाली में जनसंपर्क के दौरानसोनाहातू. सोनाहातू पश्चिमी से जिप प्रत्याशी सुकरा मुंडा ने रविवार को सारमाली गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की. मौके पर कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर जिम्मेवारी सौंपी गयी. […]
जिप प्रत्याशी ने की चुनाव तैयारी की समीक्षा..ओकेफोटो – 1 – सोनाहातू पश्चिमी जिप प्रत्याशी सुकरा मुंडा सारमाली में जनसंपर्क के दौरानसोनाहातू. सोनाहातू पश्चिमी से जिप प्रत्याशी सुकरा मुंडा ने रविवार को सारमाली गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की. मौके पर कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर जिम्मेवारी सौंपी गयी. इधर, बारूहातू पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी शनिचरा बांस महली ने दानाडीह, चिरगालडीह व कटहलटोली का दौरा वोट मांगा. लांदुपडीह पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी प्रमोद सेठ ने भी पंचायत का दौरा किया. उधर, राहे से जिप प्रत्याशी रेखा देवी ने नावाडीह, रजिया खातून ने बंसिया तथा रंगवती देवी ने राहे व होटलो पंचायत का दौरा किया. सताकी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पूरनी देवी व राहे पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मंजू देवी ने भी जनसंपर्क किया.
