सुपर कैट्स विजयी…ओके

सुपर कैट्स विजयी…ओके खूंटी. खूंटी में चल रहे बी-डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सुपर कैट्स ने तोरपा की टीम को पराजित किया. सुपर कैट्स की ओर से गोलू ने 40, तरुण ने 38 व चंदन ने 28 रन का योगदान दिया. वहीं रुद्र ने दो तथा चंदन ने तीन विकेट लिया. तोरपा की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 9:28 PM

सुपर कैट्स विजयी…ओके खूंटी. खूंटी में चल रहे बी-डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सुपर कैट्स ने तोरपा की टीम को पराजित किया. सुपर कैट्स की ओर से गोलू ने 40, तरुण ने 38 व चंदन ने 28 रन का योगदान दिया. वहीं रुद्र ने दो तथा चंदन ने तीन विकेट लिया. तोरपा की ओर से अनीस ने तीन तथा किशन ने एक विकेट लिया.