रक्तदान शिविर में 53 लोगों ने किया रक्तदान
खूंटी के जियारप्पा स्थित बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
खूंटी. खूंटी के जियारप्पा स्थित बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और संस्थान के अध्यक्ष अशोक भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये. कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान करने से किसी को आकस्मिक मृत्यु से बचाया जा सकता है. संस्थान के अध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि उनके संस्थान में समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इससे बड़े षिविर लगाकर रक्तदान किया जायेगा. शिविर में कुल 53 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान करने वालों को सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और संस्थान के अध्यक्ष अशोक भगत ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव सहित बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के चिकित्सक और अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
